उत्तर प्रदेश में पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट के तीन दिन के अंदर खाते में आ जाएगा पैसा

अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110

उत्तर प्रदेश के पेंशनधारकों को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के जरिए एक मई को अहम तोहफा देगी जिसके तहत पेंशन के हकदार किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के तीन दिन के भीतर ही पेंशन की राशि उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मई को ई पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे।लखनऊ स्थित उप्र सरकार के सचिवालय ‘लोकभवन’ में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी मंडल आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को उनके जिले में सेवानिवृत्त होने वाले कम से कम 100 कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। सरकार का दावा है कि इस सेवा के शुरू होने से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन पाने की दिक्कत नहीं होगी। यूपी सरकार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी।

अशिस सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस लखनऊ उत्तर प्रदेश 9198981110

Don`t copy text!