पीटीओ पर गिरफ्तारी की तलवार, एआरटीओ-बाबू जांच के दायरे में
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। गुटबंदी का शिकार हो चुके बदायूं के उप संभागीय परिवहन कार्यालय पूरी तरह से अखाड़ा बन चुका है। जहां एक ओर पीटीओ पर चेकिंग के दौरान मारपीट, छेड़खानी व एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज है, उनकी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। वहीं रुपये लेकर मृत युवक को जिंदा बनाकर बाइक ट्रांसफर करने के मामले में डीएम के जांच के आदेश के बाद एआरटीओ प्रशासन व दोनों बाबुओं पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गयी है। इस बीच एआरटीओ प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट बरेली आरटीओ को सौंप दी है। इधर, प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच एसडीएम सदर सोमवार को शुरू करेंगे।
शनिवार को एआरटीओ कार्यालय में कर्मचारियों की सीट पर काम दलालों के करते नजर आये। एआरटीओ प्रशासन व दोनों बाबुओं के बरेली आरटीओ के तलब किये जाने के बाद वहां गये थे। एआरटीओ प्रशासन आरबी गुप्ता ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने बरेली जाकर आरटीओ को सौंप दी है। बाबू उनके साथ नहीं थे, वे गये थे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। मृत युवक को जिंदा बताकर फर्जी सीन करने के मामले में बाबू की तहरीर मिलना पुलिस ने स्वीकार किया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। आखिर घटनाक्रम क्या है, किसने रुपये दिये, किसने रुपये लिये। किस बाबू ने कितने रुपये लिये और कहां कहां तक इसका हिस्सा पहुंचा। इस बात की भी जांच की जायेगी। इधर, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि वे सोमवार को जांच करेंगे। इस मामले में उन्हें भी कई शिकायतें मिलीं हैं। एआरटीओ प्रशसान का कहना है कि कार्यालय के बाहर दलालों के जमा रहने के मामले में कार्रवाई को लेकर उन्होंने डीएम व एसएसपी से कहा है।एआरटीओ कार्यालय के बाहर जगह-जगह फोटो स्टेट मशीन लेकर अड्डों पर लोग बैठ रहे हैं। दिखाते हैं कि वह फोटो स्टेट करते हैं लेकिन काम दलाली का है। यहां एआरटीओ कार्यालय के काम लोगों के कराते हैं और जमकर दलाली लेते हैं।
कहीं को आईडी, कहीं जनसेवा केंद्र
एआरटीओ कार्यालय के बाहर तमाम अड्डे रोजाना सज जाते हैं। यहां बाहर बोर्ड पर तो लिख लिया जाता है जनसेवा केंद्र सभी कार्य ऑनलाइन करायें लेकिन यहां ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी ट्रांसफर सहित तमाम कार्यों में दलाली की जाती है। हकीकत देखी जाये तो यहां जो जनसेवा केंद्र खुले हैं उनकी सही से जांच हो जाये तो पता चले वह कहीं और जगह को स्वीकृत हैं।
कार्यालय में गड़बड़ी बाहरी लोग करा रहे हैं। बाहरी लोग बाबुओं के पास घुसे रहते हैं इसलिये गड़बड़ी हो रही है। इसके लिये प्लान तैयार कर लिया है। मृत युवक को जिंदा बताकर सीन करने के मामले की रिपोर्ट आरटीओ बरेली को सौंप दी है। डीएम ने एसडीएम सदर को सौंपी है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। आरबी गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984