तीव्र गति से आ रही कार की चपेट मे आकर बालिका हुई घायल। घटना को अंजाम देने बाले कार चालक अपनी कार को भगा ले गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। बदायूँ- मेरठ राज्य मार्ग -18 पर आए दिन हो रही सडक दुर्घटना को लेकर लोग काल के मुंह मे समा रहे है। तो कही गम्भीर रूप से घायल हो रहे है।आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों मे भय का माहौल बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नगर के मौहल्ला शहबाजपुर मे एक बालिका को कार ने उस समय टक्कर मार दी जब वह सडक पार करके अपने घर जा रही थी। तथा सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने बालिका को तुरंत निजी चिक्तिसक के यहाँ ले गए जहाँ बालिका का इलाज चल रहा कार चालक मौके से अपनी कार लेकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मौहल्ला निवासी रईस अहमद की पुत्री आयरा (5 वर्ष) मोहल्ला शहबाजपुर गिरजाघर के बराबर गली निकलकर अपने घर जा रही थी। तथा तीव्र गति से बदायूं की ओर से आ रही कार सड़क पार कर रही बालिका को अपनी चपेट मे ले लिया। कार की चपेट मे आते ही बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब बालिका पर पड़ी तो वह बालिका को उठाकर चिक्तिसक के यहां ले गए जहां बालिका का उपचार चल रहा है। जबकि घट्ना को अंजाम देने बाली कार को कार चालक भगा ले गया।
आने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसका वहां उपचार चल रहा है। सूचना पर परिवारिजन भी चिक्त्सिक के यहां पहुंच गए है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984