उत्तर प्रदेश में 31 करोड़ 50 लाख पात्र को मिली कोरोना वैक्सीन, प्रभावी अंकुश लगाने की ओर योगी आदित्यनाथ सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के बाद अब इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की ओर है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन काफी गति पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में देश में नम्बर एक पर है। सरकार इस वैश्विक महामारी को लेकर बेहद गंभीर है और ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट तथा टीकाकरण की मदद से नियंत्रित कर रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस हैं। इसमें 1556 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 50 लाख डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88.72 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 95.3 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 67 प्रतिशत से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग में 63 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं, इन्हें दूसरे डोज लगाया जाना भी शुरू हो चुका है। अब बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है।