स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जैनुल आबदिन (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) लखनऊ 9665106642

बाराबंकी। कुर्सी थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। थाना प्रभारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने मोहसण्ड तिराहे के पास छापा मार करके थाना घुंघटेर के ग्राम बाबागंज निवासी इलियास पुत्र गुलाम रसूल व इसी गांव के जैनेन्द्र पुत्र संतराम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

जैनुल  आबदिन (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) लखनऊ 9665106642

Don`t copy text!