उझानी में फिर चोरों का धमाल, 1.75 लाख की नगदी ले उड़े।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
उझानी। चोरों ने एक-एक कर अहिरटोला मोहल्ले में तीन घरों पर धावा बोला दो जगह जाग होने पर चोरी का प्रयास विफल रहा जबकि एक मिर्च व्यापारी के घर बैग में रखे पौने दो लाख रुपये चोरी कर ले गए। मोहल्ले के लोगों के लोगों के पीछा करने पर चोर हवाई फायर कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घरों का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। बुधवार की रात एक बजे के करीब चोर दीवार के सहारे शिवम सक्सेना व शिशुपाल यादव के घर में घुसे जहां परिवार के जाग जाने पर शोर मचाते ही चोर छत से कूद कर फरार हो गये। करीब आधा घंटे बाद चोर मोहल्ले में ही मिर्च व्यापारी रिषीपाल यादव के घर में घुस कर कमरे में बेड पर रखे बैग से पौने दो लाख रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। चोरी कर जाते समय रिषीपाल के पुत्र अनिल की आख खुल गई तो चोरो का शोर मचाते हुए पकड़ने का प्रयास किया तो चोर ने फायिरंग करते हुये फरार हो गये।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984