(फर्जीबाडा) बाबू ने की गड़बड़ी, एआरटीओ गैरजिम्मेदार, रिपोर्ट सौंपी
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। फर्जी सीन कराके मृत युवक की बाइक को उनके भाई के नाम पर ट्रांसफर करने के मामले में एसडीएम ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट में सारे प्रकरण में बाबू-दलालों की भूमिका पर सवाल उठाये गये हैं साथ ही एआरटीओ प्रशासन का गैरजिम्मेदाराना रवैया इस सारे प्रकरण की उपज है। बाबू पर कार्रवाई और आफिस में दलालों के बैठने पर उन्हें जेल भेजने का भी जिक्र है। विदित हो 22 मार्च को बदायूं शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी मृतक को जिंदा दर्शाकर फर्जी फोटो सीन कराके बाइक ट्रांसफर कर दी गयी थी। उक्त युवक पौने दो वर्ष पहले आत्महत्या कर चुका है। जिसके बाद भी बाबुओं ने फोटो को सीन ही नहीं किया पूरी लिखित प्रक्रिया में युवक को जिंदा दर्शाया है। इस मामले में एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। सूत्रों के माने तो जांच में पटल के बाबू मनोज कुमार गौतम ने इस मामले में दलाल के जरिये रुपये लेकर मृत को जिंदा दर्शाकर बाइक ट्रांसर्फर की। इस मामले में उक्त बाबू को आरटीओ प्रशासन बरेली कमल गुप्ता ने पहले ही निलंबित कर दिया था और एआरओ प्रशासन के खिलाफ जांच आरटीओ प्रवर्तन बरेली को सौंपी थी। सूत्रों की माने तो एआरटीओ कार्यालय में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यहां दलालों का बोलबाला है। उनके बिना कोई काम नहीं होता। आनलाइन प्रक्रिया है, फिर भी दलालों के जरिये काम होता है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट में मृतक युवक के परिजनों के अलावा उक्त बाबू और कार्यालय के अन्य कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुये कार्रवाई की अनुशंसा की है।
— एआरटीओ कार्यालय में मृत युवक को जिंदा दर्शाकर बाइक ट्रांसफर करने के मामले की जांच पूरी कर डीएम को सौंप दी है। रिपोर्ट गोपनीय है, रिपोर्ट पर डीएम के स्तर से ही कार्रवाई होगी।
सुखलाल प्रसाद वर्मा, एसडीएम सदर
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984