छ: बाइकों के चेसिस नंबर बदलने के आरोप मे एक अरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार्।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान  बदायूं 9719216984

बाइक चोरी के बाद रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर बदलने का चल रहा है। गोरखधंधा, आरोपी ने गुनाह कबूला।

बदायूं। चोरी की बाइकें अब कटवाई नहीं जा रहीं। बल्कि आटोलिफ्टरों ने नया फंडा इजाद किया है। फंडा यह है कि बाइक का चेसिस नंबर व पंजीकरण नंबर बदलने के बाद उसे महंगे दाम पर बेचा जाता है। इस तथ्य का खुलासा मंगलवार को उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने चोरी की छह बाइकों समेत एक शातिर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद यह गुनाह कबूला है और पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक बिनावर थाने में तैनात पुलिस बल पुठी मार्ग पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान अपाचे बाइक पर आता हुआ युवक दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक पीछे घुमाकर वह मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को पकड़ा तो उसने कई राज खोले।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोविंद निवासी गांव रफियाबाद थाना बिनावर बताया। आरोपी ने कबूला कि उसके पास बरामद बाइक चोरी की है और इसके अलावा उसके पास चोरी की पांच अन्य बाइकें भी हैं। इन बाइकों को पुलिस ने बंद पड़े ईंट भट्‌ठा के कमरे से बरामद किया। आरोपी ने यह भी बताया कि इन बाइकों के चेसिस नंबर उसके अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से बदल लिए हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर भी बदल देता है और महंगे दाम पर बाइक बेचता है।
आरोपी ने कबूला कि चोरी की बाइक शहर समेत देहात इलाकों के मिस्त्री चार से पांच हजार रुपये में खरीदते हैं। जबकि चेसिस नंबर व नंबर प्लेट बदलकर बेचने में दोगुने से ज्यादा मुनाफा होता है। इसलिए ऐसा करते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना करना समेत चोरी के तहत मुकदमा कायम किया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान  बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!