लेखपाल का घूसखोरी का वीडियो वायरल, जांच शुरू। विरासत दर्ज करने के नाम पर ली रकम।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। तहसील मे एक लेखपाल का रुपये लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है रकम घूसखोरी की है और इसके एवज में लेखपाल किसी व्यक्ति की विरासत में नाम दर्ज कराने की बात कह रहा है। मामले की जानकारी पर उपजिलाधिकारी सहसवान महीपाल सिंह ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। हालांकि शाम तक मामले की जांच किसी को नहीं सौंपी गई थी। जिले के सिस्टम पर फजीहत का कलंक लगाने वाला वीडियो सहसवान तहसील में तैनात लेखपाल का है। लेखपाल सहसवान में तैनात मुकेश सागर है और वह किसी व्यक्ति से रुपये लेता वीडियो में दिखाई दे रहा है। जबकि रुपये देने वाला आरिफपुर भक्तानगला का रामखिलाड़ी बताया जा रहा है। विरासत में नाम शामिल करने को लेकर यह लेनदेन चल रहा है।
इस प्रकरण में रुपये देने वाले ने फिलहाल कोई शिकायत अफसरों से नहीं की है। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के कारण अफसरों पर जवाब देते नहीं बन रहा है।
इस पूरे प्रकरण पर अफसर अभी भी मिट्‌टी डालने की कोशिश में हैं। उजिलाधिकारी  ने यह तो स्पष्ट कह दिया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कराएंगे लेकिन जांच किसे दी गई है और कितने दिन का वक्त आख्या के लिए दिया है। इन सवालों का जवाब उपजिलाधिकारी के पास भी नहीं है। कुल मिलाकर पूरे मामले को खुर्द-बुर्द करने की पूरी तैयारी अफसर कर चुके हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!