बदमाशों ने लिफ्ट लेकर चालक-परिचालक से 60 हजार रूपये लूटे। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर भाड़े के 60 हजार रुपये लूट थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। बिसौली थाना क्षेत्र मे बदमाशों ने सोमवार रात एक ट्रक के चालक और परिचालक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उनके पास मौजूद भाड़े के 60 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने बेहोश ट्रक चालक व परिचालक को बिसौली सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां होश आने के बाद चालक ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दिसौलीगंज और बसई के बीच की है। जिला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव सोनकपुर निवासी नाहिद ने बताया कि उनके ही गांव का वाजिद एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। वह एक सप्ताह पूर्व से ही वाजिद के साथ ट्रक पर चल रहा है। नाहिद के मुताबिक, वह रामपुर जिले के स्वार से ट्रक में रेता भरकर बदायूं लाये थे। रेता नवादा में एक दुकानदार के यहां उतारने के बाद वहां से भाड़े के तौर पर 60 हजार रुपये मिले थे। वह वापस रामपुर के लिये लौट रहे थे। इस बीच ट्रक का एक पहिया पंचर हो गया। जिससे उन्होंने पंचर बनाने वाली दुकान की तलाश की। दुकान मिलने पर उन्होंने दुकानदार को ट्रक का पंचर सही करने को कहा।
इसी बीच वहां मौजूद एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान दोस्ती हो गयी। जिसके बाद एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। जब वह पंचर सही होने के बाद वहां रामपुर के लिये निकले, तभी उस व्यक्ति का कॉल आया। उसने पूछा कि वे लोग पहुंच गये तो उन्होंने दिसौलगंज और बसई के बीच बताया दिया। कॉल करने वाले कहा कि वह वहीं रूक जाये। वह भी उनके साथ जायेदा। इस पर वह लोग वहीं रुक गए। कुछ देर बाद एक बाइक से तीन लोग आए और वह व्यक्ति अपने एक साथी के साथ ट्रक में बैठ गये। उनके पास एक कोल्डड्रिंक की बोतल थी। उन लोगों ने उन्हें कोल्डड्रिंक पीने को दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गये। नाहिद ने बताया कि उसे जब होश आया तब वह दोनों अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी पर नाहिद के पिता जाकिर सीएचसी बिसौली पहुंच गए।
इधर, घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। ट्रक परिचालक नाहिद ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर भाड़े के 60 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!