एक माह से नदारद हैं। नगर खंड शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी के नदारद होने से नगर का शिक्षण कार्य चौपट शिक्षा व्यवस्था पर लगा ग्रहण।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। सहसवान नगर खंड शिक्षा अधिकारी का नगर पालिका परिषद सहसवान में स्थापित कार्यालय बीते 23 दिन से नवनियुक्त नगर खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी के बिना सुना पड़ा है यही नहीं नगर की शिक्षा व्यवस्था का कार्य उनके ना होने से ठप पड़ा है शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में अपनी व्यथा सुनाने आए शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी व्यथा सुनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का इंतजार कर रहे हैं l
ज्ञात रहे नवनियुक्त नगर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंह का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान पद पर तैनात करते हुए उन्हें नगर खंड शिक्षा अधिकारी पद का भी कार्यभार सौंप दिया है l
बीते 25 अप्रैल से नगर खंड शिक्षा अधिकारी पद पर तैनात किए गए खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने 23 दिन बाद भी नगर खंड शिक्षा कार्यालय जो नगर पालिका परिषद सहसवान में स्थापित है कार्यालय पर आना उचित नहीं समझा वह नगर खंड शिक्षा के कार्य कोल्हाई खंड शिक्षा कार्यालय पर पर बैठकर बैठकर अपना कार्य निपटा रहे हैं यही नहीं नगर सहसवान के कई शिक्षक अपना कार्य कराने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर भी गए परंतु खंड शिक्षा अधिकारी के दर्शन नहीं हुए जबकि कई नगर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने नगर खंड शिक्षा अधिकारी को कई बार अपनी समस्याएं फोन पर बताते हुए उनसे मिलने का अनुरोध किया तो वह आश्वासन ही देते रहते हैं नगर खंड शिक्षा कार्यालय पर आना उचित नहीं समझते नगर खंड शिक्षा अधिकारी की कुर्सी दिन भर खाली पड़ी रहती है। जबकि कार्यालय में बैठे लिपिक अपना कार्य निपटाते रहते हैं बताया जाता है। किन नगर खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार 25 अप्रैल को हुई तैनाती के उपरांत आज तक उन्होंने नगर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा व्यवस्था का ना तो जाए जल यह ना नगर क्षेत्र में संचालित विद्यालय में जाकर कोई भ्रमण किया है यही नहीं शिक्षकों को विद्यालय में बच्चों का प्रवेश कराने के लिए कोई जवाब भी नहीं बनाया है। जिसके कारण नगर की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। और तो और नगर में एक दर्जन से ज्यादा बिना पंजीकृत प्राथमिक विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं। जिसकी शिकायत नगर के संभ्रांत लोगों ने अनेकों बार मोबाइल एवं लिखित रूप में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जिला अधिकारी आदि को अनेक बार लिखित एवं मौखिक रूप में दी है। परंतु बेखौफ शिक्षा के माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बिना मान्यता के विद्यालयों को धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। अवैध रूप से नगर में चल रहे विद्यालयों से पंजीकृत विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर भी ग्रहण लगना प्रारंभ हुआ है बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे विद्यालयों के माफिया खुलेआम कहते हैं। कि हम ऊपर तक सुविधा शुल्क प्रतिमाह पहुंचाते है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता यही नहीं कुछ प्राथमिक विद्यालय में मान्यता कक्षा 5 तक की है तो वह कक्षा हाई स्कूल तक तथा जिन विद्यालयों में मान्यता कक्षा जूनियर हाई स्कूल तक की है उन विद्यालयों में इंटर तक के बच्चों को प्रवेश देकर शिक्षा ग्रहण कराई जा रहे जबकि उन विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का पंजीकरण दूरदराज के विद्यालय में चल रहा है। पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं l
इधर नगर में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ना बैठने से शिक्षा विभाग के कार्यों के वास्ते अपनी समस्या लेकर आए शिक्षकों को भी कार्यालय से बैरंग वापस जाना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं का समाधान ना होने से शिक्षकों की समस्याएं भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। उनका कहना है। कि जब खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बैठते ही नहीं है तो हम अपनी समस्या किस से कहें और तो और फोन करने पर आश्वासन दे देते हैं कि वह आज कल आएंगे परंतु दर्शन नहीं होते l इस बाबत नवनियुक्त नगर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984