जेष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह भण्डारे

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। लाल देह लाली लसे अरू धरि लाल लँगूर। बज्र देह दानव दलन जय जय जय कपि सूर।।  जेष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह भण्डारे एव प्याऊ लगाकर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया तथा भगवतदास हनुमान मंदिर मसौली में मेले का आयोजन किया गया जहाँ पर दूरदराज से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। बड़ा मंगल के अवसर पर कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, भयारा, नैनामऊ, सदरुद्दीनपुर, सफदरगंज,रामपुर,सैदनपुर, जैदपुर , उधौली , मुश्किनगर बाबा कैलाशपुरी ,दादरा, रसौली, सिसवारा सहित ग्रामीण अंचलों में जगह जगह प्याऊ लगाकर सर्बत पिलाया गया वही पूड़ी,बूंदी का वितरण किया गया। कस्बा मसौली के प्राचीन भगवतदास हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन किया।

ट्रैक्टर ट्रालियों से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र की पूजा अर्चना की। तथा मंदिर के पुजारी रामलाल दास ने भक्तो को प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया। बांसा – बड़ागांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दीं। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने भक्तो को पूड़ी सब्जी , छोला चावल व बूंदी का वितरण किया

।शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!