आखिर बेटियां कब तक दहेज लोभियों का होती रहेगीं शिकार ’विकास कुमार’

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। रामसनेहीघाट कोतवाली के अंतर्गत मुरारपुर दरियाबाद निवासी कुशलेस दीक्षित पुत्र चंद्रशेखर दीक्षित का विवाह 6 मई 2018 को अंबौर मजरे उधौली गांव से निवासी राज किशोर द्विवेदी की बेटी रचना से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति कुशलेश व भाभी बेबी पत्नी लवकुश दोनो मिलकर रचना के पिता द्वारा कम दहेज देने का ताना मारने लगे रचना और उनके पिता राज किशोर को बुरा भला कहते थे मृतका पिता से और दहेज की मांग करते थे। जिसे वह देने में असमर्थ थे।इसी क्रम में 17 मई 2022 को पुनः विवाद हुआ और मृतका रचना को मारा पीटा जिसकी सूचना पिता राज किशोर द्विवेदी को हुई वह बेटी के ससुराल मुरारपुर जा पहुंचे तो देखा की बेटी के शरीर पर मारपीट की गंभीर चोटे है तो उन्होंने डायल 112 को फोन करके बुलाया और मामले को अवगत कराया जिसे कोतवाली रामसनेहीघाट के सुलह समझौता कराकर घर भेज दिया। वही मृतका का पिता व अन्य सभी अपने घर वापस आ गए। दूसरे दिन सुबह कुशलेश के पड़ोसी का फोन मृतका के पिता राज किशोर द्विवेदी को आया और बताया की आपकी बेटी रचना को कुशलेश ने काफी मारा पीटा है और इसके ऊपर पिट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया है। जिसे सी.एच.सी मथुरानगर ले गए है। यह सुनकर पिता व भाई सभी सी. एच.सी. पहुंचे तब तक डाक्टर उसे जिला अस्पताल रेफर कर चुके थे। पिता व अन्य जिला अस्पताल पहुंचे तो देखा रचना का पूरा शरीर लगभग जल चुका था और वह दर्द से कराह रही थी अंतिम सांस चल रही है यह देख सभी अचंभित रह गए जिसे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया जहा डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पिता राजकिशोर द्विवेदी द्वारा कोतवाली रामसनेहीघाट में कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है। वही कोतवाली प्रभारी ने अभियुक्त कौसलेश दिक्षित पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर दिक्षित को दिलोना मोड़ के पास गिरफ्तार कर दहेज हत्या मारपीट जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा पंजीकृत् कर जेल भेज दिया गया।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!