नगर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप के अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका ने कसी कमर

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

शासन के निर्देश पर उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप का अतिक्रमण जेसीबी मशीन के माध्यम से किया ध्वस्त आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों से ₹12600 के चालान काटकर की राजस्व वसूली नगर में मचा हड़कंप 

सहसवान। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर के मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण से आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए उप जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से 5 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया बड़े पैमाने पर टीन सेट खोके तखत लोहे का कबाड़ बेंच इत्यादि सामान अपने कब्जे में कर लिया वहीं राजस्व टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा अतिक्रमणकारियों के चालान काटते हुए ₹12600 का राजस्व वसूली की नगर में सड़कों पर फैले अवैध अतिक्रमण को लेकर चलाए जा रहे अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया लोगों ने आनन फानन में सड़कों के फुटपाथ पर रखा हुआ सामान तत्काल हटा लिया अतिक्रमण के विरुद्ध चले अभियान से नगर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़कें अतिक्रमण चलने के उपरांत पूर्ण रूप से चौड़ी एवं साफ नजर आई जिसका नगर की जनता ने स्वागत किया l

ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं  l

उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने नगर में अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व कई बार पैदल एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि वह अतिक्रमण हटा लें परंतु अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाना उचित नहीं समझा जिस पर प्रशासन ने पालिका कर्मचारियों तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से नगर पालिका परिषद गेट के सामने से बाजार  विल्सन गंज  जाने वाले मार्ग पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया जैसे-जैसे अतिक्रमणकारियों को पालिका द्वारा अभियान चलाए जाने की जानकारी प्राप्त होती गई लोग अतिक्रमण हटाते गए परंतु दिग्गज महाबली जैसे अतिक्रमण कारी अपना   सामान हटाने में अपनी शान में गुस्ताखी समझ रहे थे परंतु पालिका प्रशासन के अधिकारियों के आगे उन्हें नतमस्तक होना पड़ा टीम ने दर्जनों स्थानों पर लोहे की जीने बेंच  3 भट्टी भट्टी तख्त तथा फुटपाथ पर रखा हुआ सामान जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया तथा कुछ सामान जब तक आते हुए नगर पालिका पहुंचा दिया वही नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित नगर पालिका इंटर कॉलेज के एक छोटे द्वार पर अवैध रूप से रखे हुए खोके को ध्वस्त करते हुए मार्ग खोल दिया तथा आक्रमण करने वाले व्यापारी पर ₹5000 का अर्थदंड डाला वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर ₹12600 का कुल अर्थदंड राजस्व के रूप में वसूला गया टीम द्वारा कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई सहसवान बबराला बायपास मार्ग पर पीएन कान्वेंट स्कूल के पास एक व्यापारी द्वारा सड़क के बाहर तखत डालकर अतिक्रमण करने पर उसका तखत उठाने का जैसे ही प्रयास किया दुकान स्वामी की पत्नी टीम से लड़ गई टीम परंतु टीम ने अपना अभियान जारी रखा अभियान नगर पालिका परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार से मोहल्ला नवादा पुलिस चौकी शहवाजपुर पर पुलिस चौकी शाहबाजपुर को बदायूं मेरठ मार्ग से होता हुआ अभियान जहांगीराबाद नया गंज चौराहा होता हुआ अकबराबाद चौराहा पहुंचा जहां दर्जनों दुकानों के बाहर लगा हुआ अतिक्रमण  ध्वस्त कर दिया यह अभियान मंडी समिति कार्यालय से कदम रसूल तक चला सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया गया अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा अभियान के बाद सड़कें चौड़ी एवं खुली नजर आने लगी अभियान के साथ लगी राजस्व टीम ने चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने वाली अतिक्रमणकारियों से अर्थदंड के रूप में ₹12600 की  राजस्व  वसूली की l

उप जिला अधिकारी महिपाल सिंह अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार संयुक्त रूप से कहा की अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान पालिका द्वारा निरंतर चलाया जाएगा उन्होंने अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाली व्यापारियों को एक बार पुनः चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अतिक्रमण को बढ़ावा ना दें व्यापारियों ने पुना अतिक्रमण को बढ़ावा दिया वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी अभियान में अब्दुल फरीद ,कमर जमशेद, कदरूल जमीर उर्फ गुड्डू ,विपिन कुमार उर्फ लवली सहित अनेक पालिका कर्मी मौजूद थे l

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!