प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अराक्षित जमीन पर अबैध कब्जे की शिकायत

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बारावंकी तहसील नवाबगंज प्रगना प्रतापगंज अतंर्गत ग्राम चंदवारा मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अराक्षित जमीन पर अबैध कब्जे की शिकायत हुई। लेकिन शिकायत के बाद कब्जा हटवाने की बात तो दूर हल्का लेखपाल ने आरोपी के पक्ष में ही रिपोर्ट दे दी। जिसके बाद फिर से रिपोर्ट की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराने की मांग  आईजीआरएस पर की गई है।

मामला तहसील नवाबगंज प्रगना प्रताप गंज की ग्राम पंचायत चंदवारा का है। जहां ग्राम प्रधानी के पिछले कार्यकाल में खाता संख्या 1009/243 गाटा संख्या ; 083 हे0 भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि आरक्षित कर चिन्हित कर दी गई थी। लेकिन कुछ दिन पहले इस गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रितुराज जायसवाल ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर गांव के ही जफर पुत्र मुन्ना द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस शिकायत के बाद लेखपाल ने मामले की पारदर्शिता पूर्ण जांच न करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर रहे जफर पुत्र मुन्ना के पक्ष में ही रिपोर्ट लगा दी। शिकायतकर्ता रितुराज जायसवाल का आरोप है कि यदि जल्द ही जमीन का सीमांकन कराकर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो ग्राम पंचायत को अस्पताल की जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है। इस सम्बन्ध में कानून गो आशुतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि जांच लेखपाल द्वारा की गई है। एसडीएम के निर्देश पर पुनः जांच की जाएगी।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!