सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह के नेतृत्व में नवागत चौकी प्रभारी का हुआ स्वागत

अहमदपुर, बाराबंकी । नवागत चौकी इंचार्ज अहमदपुर अवधेश कुमार का बुधवार को क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
थाना देवा अंतर्गत मित्तई चौकी से स्थानांतरित होकर आए अवधेश कुमार ने 22 मई को ही चौकी प्रभारी अहमदपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया था। सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार आशीष सिंह ने अपने साथियों के साथ नवागत चौकी प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध क्रियाकलापों में लिप्त लोग या तो सुधर जाएं या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाएं अन्यथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।चौकी इंचार्ज ने कहा कि आम जनता बिना किसी डर व झिझक के सीधे उनसे मिल सकती है । शासन के मंशानुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी जी, पत्रकार आशीष यादव, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, नवाज अंसारी , कांस्टेबल आशीष पुनिया व कांस्टेबल वरुण पुनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!