ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह में जोड़ा जाये: एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। (एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सांसद निधि, पूर्वांचल निधि, विधायक निधि, मनरेगा कन्वजेंस, मनरेगा के क्रियान्वयन की समीक्षा, प्रधानमंत्री जल बचाओ के अन्तर्गत तालाब निर्माण की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूह गठन की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महिला समूह गठन की प्रगति में तेजी लाते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूह में जोड़ा जाये। कायाकल्प, निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिकारियों द्वारा विभागीय कार्याे में रूचि नहीं लिया जा रहा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में प्रगति करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि तीन दिन में सम्बन्धित कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराकर अवगत कराये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रहे टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी लाये। यदि टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं पायी जाती है तो सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी शम्भू कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, संरक्षक हितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!