ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। बाल विकास एव पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में बुधवार को ब्लाक प्रमुख रईस आलम ने पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव ने बताया कि शुरुआत के छह महीने शिशु को केवल और केवल स्तनपान कराना चाहिये। इस दौरान पानी भी नहीं देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बार स्तनपान कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि मां का दूध अमृत के समान होता है। शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिये जरूरी है कि जन्म के एक घंटे के अंदर शिशु का स्तनपान शुरू करा दिया जाए। छह माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराना चाहिये। शिशु की छह माह की आयु तक केवल स्तनपान उसके जीवन की रक्षा के लिये आवश्यक है। जागरूकता अभियान में बाल विकास के आलावा स्वास्थ्य एव पंचायत राज विभाग के लोगो ने प्रतिभाग किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705