नाला सफाई कार्यक्रम का सांसद ने किया षुभारम्भ

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी।(एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) गुरुवार को विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बडराई नाला की सफाई का कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस नाले की लम्बाई लगभग 15 किलोमीटर है जो किन्तूर से निकल ईटाहुआ पूरब तक है इस नाले के साफ हो जाने से लगभग दो दर्जन गाँवों को जलभराव से राहत मिलेगी तथा किसान अपनी भूमि में अच्छी फसल उगा सकेगें। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस नाले की खुदाई के लिए क्षेत्रीय जनता लगातार मांग कर रही थी निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने भी इस नाले की खुदाई के लिए प्रयास किये है। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए इस नाले को खुदाई हेतु स्वीकृत कराया गया है । इसी तरह लोकसभा क्षेत्र की रारी ड्रेन जिसकी लम्बाई 25 किलोमीटर है उसको भी खुदाई हेतु स्वीकृत कराया गया है। इसके साथ साथ जिले की शंखनी ड्रेन, रीवां सीवाँ ड्रेन, कटका बिछ्लका ड्रेन, कंधईपुर ड्रेन, राजापुर ड्रेन आदि ड्रेनों को स्वीकृत कराया गया है जिन पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस अवसर पर संतोष पांडेय मंडल अध्यक्ष भाजपा सिरौलीगौसपुर, आशुतोष अवस्थी जिलाध्यक्ष कि.मो., राजेश वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर, अधिशाषी अभियंता शशिकांत सिंह, रामभजन रावत सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!