सड़क हादसे में सेवानिवृत्त परिवहन कर्मी की मौत
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
हैदरगढ़, बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली एवं कस्बा अंतर्गत भटखेरा वार्ड में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर हुई दो कारों की भिड़ंत में बीती रात घायल कार सवार एक 62 वर्षीय सेवानिवृत्त परिवहन कर्मी की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आज सुबह मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद घर आए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के पूरे ताले सिंह मजरे अंसारी गांव निवासी 62 वर्षीय दीपक सिंह बीती रात हैदर गढ़ से अपनी कार द्वारा घर जा रहे थे कि तभी नगर के भटखेरा वार्ड में भवनखेरा मोड़ के पहले सुल्तानपुर की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने दीपक सिंह की कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल दीपक सिंह को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था चलते उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां पर आज सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270