कन्वर्जन कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)कुपोषित व् अति कुपोषित बच्चों के पुनर्वास हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई।
कनवर्जन कमेटी की मासिक बैठक में एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने कहा कि रूदौली क्षेत्र के कुपोषित व् अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको पोषण पुनर्वास केन्द्र दर्शन नगर पहुंचाए वहाँ उनका 14 दिनों तक मुफ्त इलाज होगा व् उनको 1400/-रू0 भी दिया जायेगा।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,एडीओ पंचायत रूदौली जय चंद वर्मा,एडीओ पंचायत मवई विकास चन्द्र दूबे,सीडीपीओ रूदौली सिद्धिदात्री पाण्डेय,सीडीपीओ मवई सरिता सचान,खण्ड शिक्षा अधिकारी रूदौली यज्ञ नारायण वर्मा,मवई अरुण कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!