चार शातिर अपराधी जिला बदर घोषित

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। इलाके में आतंक का पर्याय बने चार अपराधियो को जहाँगीराबाद पुलिस ने जिला बदर घोषित कर दिया है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई गई। इसी को लेकर क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के अंतर्गत हजरतपुर दरहरा निवासी विपिन कुमार वर्मा पुत्र प्यारेलाल, अन्य तीनों कोडरी छोलहा बन्नी निवासी उदय प्रसाद यादव पुत्र लालू यादव, त्रिभवन प्रसाद पुत्र बंशी लाल पुत्र, रामलखन यादव पुत्र बाबूराम शातिर अपराधी हैं जिनका पूरे इलाके में आतंक कायम है। इन छतारो पर संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर, जान लेवा हमला, गुंडा एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। चारो शातिरों ने अपनी वारदातों से लोगों को बुरी तरह से भयभीत कर रखा है।  चारों अपराधियों के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को लिखा था।

बाक्स

शादी समारोह से बाइक चोरी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। वैवाहिक समारोह में गए चतुर्थ शेणी कर्मचारी राम सरन अध्यक्ष की बाइक चोरी हो गयी पीड़ित ने पुलिस कोन्तःरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। थाना जहांगीराबाद के निगरी निवासी जयद्रथ मौर्या की लड़की की शादी थी इस समारोह में रामशरन अपनी मोटरसाइकिल यूपी 41 एके 1853 हीरो होंडा से गये थे घर वापसी के लिए बाइक स्थल पर पहुचे तो वंहा से उनका वाहन गायब था।

 

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

 

 

Don`t copy text!