योगी सरकार से किसान,नौजवान,छात्र सभी परेशान: धर्मराज विधायक ने महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में बाल मेले का किया शुभारम्भ

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित बाल मेले का सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।         बसंत पंचमी के पावन पर्व के मौके पर विधायक धर्मराज ने कहा कि बाल मेले से बच्चो को अपनी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलता है,इसके माध्यम से बच्चो के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उन्हें उचित मंच दिलाने का अवसर प्राप्त होता है। विधायक श्री यादव ने आगे कहा कि किसी भी समाज,राज्य व देश की तरक्की तब तक संभव नहीं है,जब तक वहां की जनता शिक्षित ना हो।शिक्षा से ही इंसान असत्य से सत्य की ओर तथा अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ सकता है। विधायक धर्मराज ने पूर्व वर्ती सपा सरकार में शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए चलाई गई अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं से बच्चो को अवगत कराया एवम् वर्तमान योगी सरकार के शिक्षा बजट को घटाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा सरकार का प्राथमिक विषय नहीं रह गया है सरकार का मकसद सिर्फ धर्म जाति के नाम पर लोगो को लड़वाना है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के बजट को घटाकर धन बचा रही है और गंगा यात्रा के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च कर गंगा की सफाई का ढोंग कर रही है जबकि गंगा आज भी मैली है। उन्होंने कहा कि सरकार में किसान,नौजवान,छात्र सभी परेशान है,किसान का ना तो कर्ज माफ हुआ,ना ही आय दोगुनी हुई नतीजा किसान आत्महत्या कर रहा है,नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है,युवा आंदोलनरत है और सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। विधायक ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो के असीम प्यार और आशीर्वाद की बदौलत ही आप लोगो की सेवा करने का जो मुझे लगातार दूसरी बार अवसर मिला है उसके लिए मै हमेशा आप सभी का दिल से ऋणी रहूंगा और आपकी सेवा में पूर्व की भांति हमेशा तत्पर रहूंगा। इसके पश्चात विधायक धर्मराज ने बच्चो द्वारा लगाई गई दुकानों पर पहुंचकर बच्चो से परिचय प्राप्त किया एवम् उनके द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमत अलका श्रीवास्तव, पी.के. श्रीवास्तव, अजय सिंह,शिव कुमार सिंह, एस के पाण्डेय,राम रतन श्रीवास्तव,बाबुल मिश्रा, दीपक गुप्ता, राहुल यादव, हिमांशु वर्मा विक्की,नरेंद्र रावत,जसवंत यादव,वीरेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!