कोरोना का क़हर, 170 लोगों की मौत, साढ़े 7 हज़ार से अधिक संक्रमित, दुनिया परेशान

चीन में फैलने वाले नये वायरस से मरने वालों की संख्या 170 हो गयी जबकि विश्व स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के चीन से बाहर पहुंचने पर चिंता व्यक्त की है और क्षेत्र से निकाले गये विदेशियों की कड़ी निरगरानी की जा रही है।
एपी की रिपोर्ट के अनुसार पिदले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 38 हो गयी जबकि 1 हज़ार 737 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मिलाकर 7 हज़ार 711 मामले दर्ज किए गये हैं। इन नई मौतों में से 37 वायरस फैलने के स्थान होबी प्रांत में हुईं जबकि दक्षिण पश्चिमी प्रांत सेच्वान में एक व्यक्ति हताहत हुआ।
हूबे में एक करोड़ 10 लाख की आबादी वाले शहर वुहान से 195 अमरीकियों को वापस बुला लिया गया जहां से वायरस शुरु हुआ था। निकाले गये समस्त अमरीकियों को कैलीफ़ोर्निया के दक्षिणी भाग में स्थित सैन्य अड्डे में 3 दिन तक निगरानी के लिए रखा गया ताकि देखा जा सके कि कहीं वह वायरस से पीड़ित तो नहीं हुए।
जापानी विदेशमंत्रालय के अनुसार वुहान से 210 जापानियों का गुट टोक्यो के हानीडा हवाई अड्डे पर सरकार के चर्टेड विमान में उतरा। रिपोर्टों के अनुसार उनमें से 9 में ज़ुकाम और बुख़ार के लक्षण सामने आए।
जापानी प्रधानमंत्री शेन्ज़ोआबे ने संसदीय बैठक के दौरान बताया कि 206 जापानियों में से 3 में कोरोना वायरस की पहचान हुई जबकि 2 में वायरस के लक्षण नहीं थे।
फ़्रांस, न्यूज़ीलैंड, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और अन्य देश भी अपने नागरिकों को निकालने की योजना बना रहे हैं।

Don`t copy text!