क़ुंदूज़ हवाई अड्डे पर तालेबान का हमला, एक पायलट समेत तीन हताहत

तालेबान ने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के क़ुंदूज़ शहर पर राॅकेटों से हमला किया जिसमें एक पायलट समेत कम से कम तीन लोग मारे गए।
तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बुधवार की शाम को क़ुंदूज़ हवाई अड्डे पर किए जाने वाले इस हमले में दो विमान तबाह हो गए जब कि एक अन्य पायलट घायल हुआ। उन्होंने इसी तरह सोमवार को गिराए गए अमरीकी विमान के बारे में बताया कि यह विमान, जासूसी की उड़ान पर था कि इसे ग़ज़नी की वायु सीमा में मार गिराया गया। तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि इस विमान को मार गिराए जाने के बाद इसमें सवार अमरीकी जासूसी संस्था सीआईए के कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं।

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि बुधवार को क़ुंदूज़ में सरकारी सैनिकों के एक ठिकाने पर तालेबान के हमले में कम से कम 13 सैनिक हताहत और 12 अन्य घायल हो गए हैं। इस बीच ग़ज़नी प्रांत के पुलिस प्रमुख ख़ालिद वरदक ने बताया है कि अमरीका के सैन्य विमान के गिरने की घटना में चार लोगों के शव मिले हैं जबकि दो लोग लापता हैं। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने अब तक इस विमान में सवार लोगों की संख्या और पहचान के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। कहा जा रहा है कि इस विमान में सीआईए का एक वरिष्ठ अधिकारी सवार था।

Don`t copy text!