जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स ; आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के प्रथम शनिवार को तहसील नवाबगंत में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों का आहवान्ह किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन की उपयोगिता, उपादेयता व सार्थकता को बनाए रखें। इसके लिए प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें जिससे लोगों को राहत महसूस हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से करायें कि फरियादी भी की गयी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और उन्हें दोबारा भाग-दौड़ न करनी पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि लम्बित सभी सन्दर्भांे का तत्काल निस्तारण कराया जाय। तहसील नवाबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 183 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 121 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 27 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 17 प्रार्थना पत्र, चकबन्दी विभाग से सम्बन्धित 07 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र, नगर पालिका से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से सम्बन्धित 07 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। मौके पर कुल 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवाबगंज , प्रभागीय वनाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!