अधिकारियों के साथ मंत्री ने की बैठक, दिए निर्देष

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स) । मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश संजय कुमार निषाद ने जनपद के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली, उसके बाद जनपद बाराबंकी में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की मत्स्य सम्बन्धी योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिया जाये। मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक ऐसी योजना है, इस योजना का लक्ष्य मछली पालन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही इनके जीवन में सुधार करना है। इस योजना के तहत सरकार मछली पालन करने वाले लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्सिडी प्रदान करायी जाती है। इस योजना का लाभ मछली बेचने, मछली श्रमिक, मछली पालने वाले आदि लोग ले सकते है। इस दौरान जिला मत्स्य अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, सूचना विभाग संरक्षक सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

 

Don`t copy text!