रामावती हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स) । थाना कोठी पुलिस द्वारा गुड्डा उर्फ रामावती हत्याकाण्ड की घटना का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त को आलाकत्ल गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बीती 28 जून को एक अज्ञात महिला का शव थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर के पास सिद्धौर रजबहा नहर में मिलने की सूचना पर वादिनी तारा उर्फ विमलेश पत्नी रामफेर विश्वकर्मा निवासी देवीगंज चौराहा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी द्वारा शव की शिनाख्त अपनी बहन गुड्डा उर्फ रामावती पत्नी स्व. राधेलाल निवासिनी जल्लाबाद डीढी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी हालपता छूलापाही थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रुप में की गयी। वादिनी द्वारा अपनी बहन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा करने व शव को छुपाने के उद्देश्य से नहर में फेंकने की तहरीर कोठी थाने पर पुलिस को दी दिया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करने के प्रयास मे जुट गई और अथक प्रयास करते हुए कोठी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से अभियुक्त रामेन्द्र वर्मा पुत्र रामकैलाश निवासी छूलापाही थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल कुल्हाड़ी व एक अदद मोबाइल फोन बरामद करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि युवक गांव में जनसेवा केन्द्र चलाता था जहां पर मृतका गुड्डा उर्फ रामावती अक्सर मोबाइल रिचार्ज कराने आती थी। मृतका गुड्डा अपने पति को करीब 30 वर्ष पूर्व छोड़कर अपने पिता के यहां आ गयी थी। अभियुक्त का मृतका से अवैध सम्बन्ध थे और मृतका द्वारा उसको प्रतिदिन मिलने के लिए दबाव बनाया जाता था।अभियुक्त शादीशुदा होने के कारण मृतका गुड्डा से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के बाहर बुलाकर बड़ी नहर के पास कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और शव को नहर में छुपा दिया।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!