ईद-उल-जुहा पर्व पर शांति व्यवस्था पर कडी निगरानी रखने के लिए तीन मजिस्ट्रेट किए गए तैनात।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान। उपजिला मजिस्ट्रेट ने 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सहसवान तहसील क्षेत्र के तीन थाना कोतवाली क्षेत्रों में 3 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जो 3 दिन तक क्षेत्र में राज्य संरक्षक हल्का लेखपालों के साथ कड़ी निगरानी रखेंगेl

उप जिला मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह ने 10 जुलाई को ईद उल जुहा बकरीद पर्व मस्जिदों ईदगाह में नमाज परंपरा के अनुसार के अनुसार पशुओं की कुर्बानी की जाती है क्षेत्र में कानून शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तहसीलदार शिवकुमार शर्मा को थाना कोतवाली क्षेत्र नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार को थाना कोतवाली क्षेत्र जरीफनगर तथा नायब तहसीलदार अनंग राज सिंह को थाना कोतवाली मुजरिया क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है उपरोक्त मजिस्ट्रेट 3 दिन तक क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपालों के साथ कड़ी चौकसी रखेंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे प्रदेश सरकार द्धारा कोविड गाइडलाइंस का भी पालन हो। उपजिला मजिस्ट्रेट ने तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व निरीक्षक तथा हल्का लेखपालों को निर्देश दिए हैं।कि वह ईद उल जुहा ईद पर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में रहकर कड़ी चौकसी बरतें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!