मांग पूरी न होने पर, अधिवक्ता जल्द करेंगे आन्दोलन: नरेन्द्र वर्मा

ABDUL MUEED - 9936900677

 

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही प्रशासनिक अफसरों पर अधिवक्ताओं से सम्बंधित समस्याओं की अनसुनी का आरोप लगाया। मांग पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। जिससे जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बार एसोएिसशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने ज्ञापन देने के दौरान आन्दोलन की चेतावनी दी। फौजदारी कचेहरी से जुलूस निकालकर अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, डीएम कार्यालय के समक्ष उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद वकीलों की समस्याओं का निदान करने के लिए न तो कोई कार्यवाही की गई है और न ही डीएम ने बार के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का समय दिया। उन्होंने डीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए उनसे कहा कि वह डीएम से बात कर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियांे के साथ बैठक कराये। यदि एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ेगा, कहा कि तहसीलों पर राजस्व अदालतों पर मुकदमों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। वादकारी भी परेशान नजर आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट में वकीलों के वाहनों को खड़ा करने की अनुमति की बात भी डीएम से की। ज्ञाापन में रूदौली तहसील की अयोध्या से फिर बाराबंकी जिले में वापसी, जूनियर वकीलों को भत्ता की मांग शामिल है। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र वर्मा, महेन्द्र कुमार, योगेश तिवारी, अनुज कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, सुरेश चन्द्र गौतम, मनोज राजपूत, नियामत उल्ला, श्याम कुमार निगम, वीरेन्द्र, धर्मेन्द्र कुमार नरेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!