जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील।

एसएम न्युज24 टाइम्स- बदायूं

बदायूं। स्काउट भवन में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन। स्काउट भवन बदायूँ में हुई जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की गई,साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पू०मा०)शिक्षक संघ के संरक्षक असरार अहमद ने कहा कि संगठन सदैव से शिक्षक हित मे काम करता आया है, इसे सब मिलकर मजबूत बनाने का काम करे।  संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमानंद शर्मा ने सभी ब्लॉक से आये पदाधिकारियों से शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर होने व उनको निस्तारण कराने में पहल करने का आवाहन किया।

जिलामहामंत्री फरहत हुसैन ने सभी ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाकर शिक्षकों को जोड़ने का आवाहन किया,साथ ही कहा कि शिक्षकों की सामूहिक समस्याये जैसे पदोन्नति, स्थानांतरण,प्रान खातों में धनराशि हस्तांतरण, लेखापर्ची,अनावश्यक ऑडिट आदि समस्याओं से बीएसए को अवगत कराया जाएगा। हाल ही में मंडल में निर्वाचित हुए जिले के पदाधिकारी मंडल कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार, उपाध्यक्ष राकेश यादव,यतेंद्र कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन यादव ने किया।इस अवसर पर मो०जुबैर,विकारुद्दीन,जमील अहमद,मो०अय्यूब, जमीर अहमद,अतीकुर्रहमान आदि ने अपनी अपनी बात को रखा। अंत मे निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह मासिक बैठक का आयोजन इसी स्काउट भवन में ही किया जाएगा।

एसएम न्युज24 टाइम्स- बदायूं

 

Don`t copy text!