इराक़, मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी के मिला सरकार गठन का मौक़ा

इराक़ के त्यागपत्र दे चुके प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी और इस देश के राजनैतिक और धार्मिक दलों के नेताओं ने नये प्रधानमंत्री नामज़द होने पर मुहम्मद तौफ़ीक़ को बधाई दी।
इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी को इराक़ का नया प्रधानमंत्री नामज़द करते हुए उन्हें मंत्रीमंडल गठित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इराक़ के राष्ट्रपति बरहम साले ने उन्हें मंत्रीमंडल गठित करने को कहा है।
मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी पूर्व प्रधानमंत्री नूरी मालेकी के मंत्रीमंडल में दूर संचार मंत्री रह चुके हैं। इराक़ के विभिन्न राजनैतिक दलों ने मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी के नाम पर सहमति की घोषणा करते हुए कहा कि मुहम्मद तौफ़ीक़ से इराक़ी जनता की उमंगों के अनुसार अमल करने की आशा की जाती है।
मुहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी अगले 30 दिन में मंत्रीमंडल के गठन पर प्रतिबद्ध होंगे, यदि वह मंत्रीमंडल के गठन में सफल नहीं हुए तो राष्ट्रपति बरहम सालेह के अनुसार 15 दिन के अंदर किसी दूसरे व्यक्ति को मंत्रीमंडल के गठन की ज़िम्मेदारी सौंप सकते हैं। (

Don`t copy text!