हरी झण्डी दिखाकर किया रैली को रवाना
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। सोमवार को विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक के अन्तर्गत आज राजकीय कन्या इण्टर कालेज बदायूँ में एक जन-जागरुकता रैली का शुभारम्भ दीपमाला गोयल, अध्यक्ष नगर पालिका बदायूँ, डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अल्पना प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बदायूं द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया, जिसमें छात्राओं को परिवार नियोजन से संबंधित बैनर, स्लोगन तख्तियाँ हाथों में लेकर शहर के पुलिस लाईन, कलेक्ट्रट, जिला पुरुष चिकित्सालय, डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क, जिला महिला महिला चिकित्सालय, परशुराम चौक, रोडवेज बस स्टैण्ड होते हुए राजकीय कन्या इण्टर कालेज में रैली सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से छोटा परिवार सुखी परिवार, आबादी को करो नियंत्रण तरक्की को दो आमंत्रण, परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय आदि स्लोगन के माध्यम से जनमानस में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता जगाने की पहल की गयी। रैली को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नगरपालिका बदायूँ द्वारा परिवार नियोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ ने छोटा परिवार होने के फायदे बताये। रैली को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अनिल कुमार शर्मा ने परिवार नियोजन के विभन्न साधनों जैसे छाया-अन्तरा, कोपरटी, माला-एन, पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी आदि के बारे में जानकारी विस्तारपूर्वक दी। रैली को सफल बनाने में डॉ० प्रमोद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० कौशल गुप्ता एपिडेमियोलाजिस्ट, डीएचईआईओ, अरविन्द राना डीसीपीएम, आलोक कुमार वर्मा जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ टीएसयू, उमेश कुमार अर्बन कोर्डिनेटर, धर्मेन्द्र कुमार आशुलिपि, जयपाल आशुलिपिक, सतीश कुमार पाण्डेय मैरी स्टोप्स, संजीव कुमार, सुधा देवी आदि का सहयोग रहा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984