उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू , तैयार किया जा रहा आनलाइन पोर्टल

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण शुरू होने जा रहा है। इन तबादलों के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। शिक्षकों को मानव संपदा की आइडी से स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन करना होगा। इससे साफ्टवेयर मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित शिक्षक का ब्योरा बिना मानवीय हस्तक्षेप के हासिल कर लेगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय सूचसू ना विज्ञान केंद्र को पत्र भेजा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एनआइसी को भेजे पत्र में लिखा है कि जिले के अंदर , एक से दूसरे जिले और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों को मानव संपदा पोर्टल की लागइन आइडी से ही स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन किया जाना है। इसके लिए दोनों अलग-अलग टीमें समन्वय बनाकर तैया तै री करें, ताकि हर शिक्षक का विवरण स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन करने पर प्रदर्शितर्शि हो सके। आवेदन करने वाला वही सूचना अलग से अंकित करेगा जो मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है।

Don`t copy text!