चेकिंग टीम ने भीषण गर्मी में खूब बहाया पसीना

बाराबंकी। आज पल्हरी पावर हाउस के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और बड़े बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेद करने हेतु आजाद नगर मोहल्ले में पूरी टीम के साथ साथ संविदा कर्मियों ने भीषण गर्मी में गली-गली खूब बहाया पसीना। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला आजाद नगर में पल्हरी पावर हाउस की संयुक्त टीम ने संविदा कर्मियों के साथ औचक निरीक्षण किया और भीषण गर्मी में खूब पसीना बहाया। प्रातःकालीन एसडीओ अमितेश्वर गोस्वामी दल बल के साथ विद्युत चोरी रोकने हेतु राकेश यादव लाइनमैन, मनीराम, और अन्नू खान, राईस आदि के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया अभियान चलाते हुए पूरे मोहल्ले का भ्रमण किया गया और अनियमितता पाए जाने पर विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान मे एसडीओ अमितेश्वर गोस्वामी, जेई राकेश यादव, लाइन मैन , शेष राम, मनीराम, अन्नू खान, राईस, अनिल कुमार, बुधराम ललित महेंद्र आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!