स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम में कर सकते हैं सहयोग
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
बदायूँ। भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 1 अगस्त सोमवार से प्रारम्भ की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन एनवीएसपी डॉट इन पर उपलब्ध रहेगा।
स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइन नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना द्धारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बीएलओ, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने हेतु समुचित मात्रा में फार्म-6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में 2 तिथियां यथा-07 अगस्त एवं 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं।
मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डाटाबेस में अपमर्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व में शामिल नाम को अपमर्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 है। एक अगस्त को सामुदायिक केन्द्र नगर पालिका परिषद, बदायूँ में संतोश कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी, बदायूँ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें एस0पी0 वर्मा उपजिलाधिकारी, बदायूँ व करनवीर सिंह तहसीलदार, बदायूँ एवं इन्दू सक्सेना सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बदायूँ, बूथ लेबिल आफीसर/सुपरवाइजर, एवं मतदातागण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में फार्म 6, 6ख, 7, 8 के सम्बन्ध में एवं नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु अर्हता दिनांक में हुए संशोधन 01 जनवरी, 01 मार्च, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर किये जाने की जानकारी दी गई। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उपजिलानिर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से लिंक करने के लिये फार्म-6बी मतदाताओं से भरवाकर उक्त कार्य का शुभारम्भ किया गया। जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील है कि स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984