बाराबंकी पुस्तकालय का नायब तहसीलदार ने किया उदघाटन
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी(एसएम न्युज24टाइम्स)। सोमवार को शहर के बड़ेल चौकी के निकट स्थित बाराबंकी पुस्तकालय का मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार केशव प्रसाद सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकालय के खुलने से प्रतियोगी छात्र छात्राएं एवम अन्य पाठक लाभान्वित होंगे। पुस्तकालय में विभिन्न भाषाओं के साहित्य से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पाठ्य सामग्री का लाभ छात्र छात्राओं के भविष्य को निखारने में सहायता प्रदान करेगा। पुस्तकालय में मौजूद इंटरनेट सुविधा होने से छात्र छात्राएं आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ लेकर ज्ञान की वृद्धि कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री सिंह ने वहां मौजूद प्रतियोगी छात्रों से बात की और कहा कि पढ़ाई को लेकर छात्रों को कोई परेशानी होती है तो वो बिना किसी संकोच के उन्हें अवगत करा सकते है। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री सिंह का बुके देकर पुस्तकालय प्रबंधक समीर सिद्दीकी ने बुके देकर स्वागत किया।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270