अध्यापिका द्धारा प्रधानाचार्य के विरूद्ध दर्ज कराएं गए मुकदमे की जांच बीएसए द्धारा गठित कमेटी की जांच पर उसे भरोसा नहीं।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद समेत परिवार की सुरक्षा व न्याय की मांग की है।

बदायूं। सिविल लाइंस इलाके में स्थित कंपोजिट स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक संघ के जिला संयोजक संजीव शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराने वाली सहायक अध्यापिका शुक्रवार को बीएसए दफ्तर पहुंची। यहां बीएसए द्धारा गठित जांच कमेटी के सामने उसे बयान दर्ज करना थे। सहायक अध्यापिका का आरोप है कि बीएसए द्धारा गठित कमेटी की जांच पर उसे भरोसा नहीं है। पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खुद समेत परिवार की सुरक्षा व न्याय की मांग की है।
लखनऊ में रहने वाली सहायक अध्यापिका की पोस्टिंग बदायूं के सिविल लाइंस इलाके के कंपोजिट विधालय में है। सहायक अध्यापिका की ओर से थाना पुलिस ने यहां के प्रधानाचार्य व शिक्षक संघ के संयोजक संजीव शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा कायम किया है। मुकदमे के मुताबिक आरोपी सहायक अध्यापिका को बिना मोबाइल के अपने कमरे में बुलाता और अश्लील हरकतें करता था। विरोध करने पर धमकी दी जाती थी। मामला शिक्षा महकमे के मुखिया तक पहुंचा तो बीएसए ने अपने स्तर से कमेटी बनाकर जांच शुरू करा दी। पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था। आरोप है कि उसे पूर्वाह्न 11 बजे का वक्त दिया गया लेकिन 12 बजे तक किसी ने बयान दर्ज नहीं किया। आरोप लगाया कि बीएसए की जांच पर उसे भरोसा नहीं है। मामले की विभागीय जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से कराई जाए। पीड़िता के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि इस मामले में अपने स्तर से प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी जांच के लिए गठित कराई गई है। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इधर, आरोपी प्रधानाचार्य संजीव शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी कारणवश उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!