आवास एव कृषि पट्टे की जमीन के लिए एक युवक बीते दो दिनों से गांव में ही स्थित एक मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर बैठा
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। एक ओर जहां शासन प्रशासन आवासहीनों को आवास उपलब्ध करा रहा है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में ऐसे भी परिवार है जिनके पास सिर छुपाने के लिए आवास नहीं है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत मलौली का है आवास एव कृषि पट्टे की जमीन के लिए एक युवक बीते दो दिनों से गांव में ही स्थित एक मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर बैठा है। वि0 खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत मलौली निवासी ललित कुमार वाजपेयी पुत्र रमेशचंद्र वाजपेयी गांव में ही स्थित जंगलीनाथ मंदिर पर 3 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठा है ललित वाजपेयी का कहना है कि मेरे पास रहने के लिए न तो आवास है और न ही जीवन यापन के लिए कृषि भूमि है जिसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगा चुका हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मेरा आमरण अनशन तभी समाप्त होगा जब मेरी मांग पूरी होगी।
युवक की हालत बिगड़ी प्रशासन ने नही ली सुध
तीन दिनों से बिना अन्न पानी के आमरण अनशन पर बैठे ललित वाजपेयी की हालत बिगड़ गयी है लेकिन कोई भी शासन प्रशासन का आदमी सुध लेने नही आया है । आमरण अनशन पर बैठे ललित ने बताया कि तीन दिन से पानी न पीने के कारण हालत काफी बिगड़ गयी है।