अनुपम वर्मा की माता, मनोरमा देवी का निधन,

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी 6 अगस्त हरख निवासी 75 वर्षीय देहदानी महिला का दो सप्ताह तक चले इलाज के बाद शनिवार को निधन हो गया। उनकी मौत की खबर पाकर जनप्रतिनिधियों सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि देकर उन्हें नमन किया। दोपहर में हरख गांव पहुंची केजीएमयू की चार सदस्यीय टीम उनका पार्थिव शरीर अपने साथ ले गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी और मनोरमा देवी अमर रहें कि नारे लगाए।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की माता श्रीमती मनोरमा देवी पत्नी श्री योगेंद्र प्रसाद को बीते माह 21 जुलाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था।जिन्हें इलाज हेतु हिन्द मेडिकल कॉलेज सफेदाबाद में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।पंद्रह दिन तक चले इलाज से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और 6 अगस्त दिन शनिवार को उनका निधन हो गया।चूंकि मृत्यु से पूर्व उन्होंने भाकियू द्वारा चलाये जा रहे नेत्रदान और देहदान की मुहिम से जुड़कर देहदान का संकल्प लिया था।भाकियू महामंत्री हौसिला प्रसाद ने मनोरमा देवी की मौत की सूचना केजीएमयू के एनाटॉमी विभाग को दी।देहदानी कि मौत की खबर सुनकर तमाम जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रवासियों ने हरख गांव पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।किंग जार्ज मेड़किलन कॉलेज से प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में आई चार सदस्यीय टीम उनका पार्थिव शरीर अपने साथ ले गयी।भाकियू पदाधिकारियों उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया।इस दौरान मनोरमा देवी अमर रहें के नारे गूंजते रहे।सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।देहदान जैसे साहसिक और सराहनीय निर्णय को लेकर बेटे और भाकियू जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने कहा कि माताजी के शरीर से मेडिकल के छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर देश और राष्ट्र की सेवा करेंगे। अंतिम विदाई दी और मनोरमा देवी अमर रहें कि नारे लगाए।

Don`t copy text!