किसानों के हित मे हमेशा संघर्ष करता रहूँगा: हरिनाम भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। मंडल अध्यक्ष से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए हरिनाम सिंह वर्मा का जनपद में प्रथम आगमन पर भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।     भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनवरी माह में प्रयागराज में तीन दिवसीय आयोजित किसान चिंतन शिविर में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उनके संघर्षो को देखते हुए मंडल अध्यक्ष लखनऊ हरिनाम सिंह वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था।इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह था।गुरुवार को श्री वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद आज पहली बार जनपद मुख्यालय स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे।भाकियू पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें पौधे भी भेंट स्वरूप दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।संगठन के सिद्धांतों पर चलकर किसानों के हित मे हमेशा संघर्ष करता रहूँगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,संरक्षक उत्तम सिंह,राम सेवक रावत,मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा रिन्कू, कृष्णपाल सिंह बबलू,रामानंद वर्मा,ओम प्रकाश,शिव नरायन सिंह,दीपू वर्मा, दीपू प्रधान,बंशीलाल आदि उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!