सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। देर रात ग्राम करोरा को तिलक में जा रही तेज रफ्तार कार बदोसरांय से सिरौलीगौसपुर उधौली मार्ग पर ग्राम महमदपुर लोक निर्माण विभाग के हाॅट मिक्सर प्लान्ट के पास पलट गयी स्थानीय लोगों ने कार में गम्भीर रूप से जख्मी चार लोगों को कार से बाहर निकाल कर सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया जंहा एक युवक की हालत गम्भीर देखते डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताते चलें कि थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम करोरा के देवकी वर्मा के घर तिलक था जिसमें आ रहे बाराबंकी के रामू वर्मा 36 पुत्र छोटेलाल राजेश 38 पुत्र विशम्भर नीरज वर्मा 36 पुत्र सुखराम व मुन्ना 42 पुत्र श्याम सभी बाराबंकी के है कार पलटने से घायल हुये जिन्हें सी एच सी सिरौलीगौसपुर मे भर्ती कराया गया रामू वर्मा की हालत नाजुक देख डाक्टरो ने रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।शेष घायलो का उपचार करके डाक्टरो ने घर भेज दिया है।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट
Related Posts