मोहम्मदपुरखाला, बाराबंकी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गुरुवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज तथा क्षेत्र के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर मुक्त जाँच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राज श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया और कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह दिवस हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का प्राथमिक उद्देश्य कैंसर पीड़ित व्यक्तियों की संख्या को कम करना और इसके कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना है। लोगों में कैंसर के लक्षणों को पहचानने के लिए प्रयास करना और उनके बारे मे मरीजों विधवत जानकारी देना है।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजश्री त्रिपाठी सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी शामिल रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता