शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड में आयोजित किये जायेंगे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज24टाइम्स) परियोजना अधिकारी बाराबंकी द्वारा बताया गया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस आई एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड में आयोजित किये जायेंगे।

20 अगस्त 2022 विकासखंड रामनगर और त्रिवेदीगंज, 22 अगस्त 2022 को विकासखंड सिरौलीगौसपुर और पुरेडलई, 23 अगस्त 2022 को विकासखंड फतेहपुर और हरख, 24 अगस्त 2022 को विकासखंड सिद्धौर और हैदरगढ़, 25 अगस्त 2022 को विकासखंड बंकी में समय प्रातः 10.00 से 3 बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन जायेगा। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 36 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। जहाँ चयनित अभ्यर्थियों को 350 रु जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें प्रशिक्षण लेने के पश्चात राष्ट्रीयकृत बैंकों जैसे एसबीआई बैंक, यस बैंक, ओरिएंटल बैंक, औद्योगिक संस्थानों, ऐतिहासिक स्थल, जल महल, चित्तौड़ का किला, रणथंबोर, कुंभलगढ़ का किला, सेंचुरी, दिल्ली का लाल किला, ताजमहल, गुड़गांव में हीरो होंडा, मारुति सुजुकी कंपनी में 12,000 से 14000 मासिक वेतन पर 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रखा जाएगा।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

Don`t copy text!