ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम बड़ागांव में….
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा शनिवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम बड़ागांव में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा ने फीता काटकर किया तथा प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए जिला पंचायत सदस्य रामसिंह वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने विजेता एव उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा यह प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। और यही प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश व समाज का नाम रोशन करेगें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग अधिकारी विकास तिवारी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सफलता की कामना की। प्रतियोगिता में बघौरा निवासी अमित कुमार ने सौ मीटर प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सौ मीटर की द्वितीय स्थान बघौरा आयुष मिश्रा व तृतीय सफदरगंज निवासी सुब्रत मिश्रा ने प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत भयारा को प्रथम व उधौली को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद में आयुष मिश्रा एव सुब्रत मिश्रा को द्वितीय स्थान व भयारा निवासी सुहेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेंक में मनियाचांदा निवासी अनिल यादव को प्रथम, जलालपुर निवासी रामजी को द्वितीय जितेंद्र कुमार को तृतीय स्थान मिला। कुश्ती में मसौली निवासी श्याम यादव को प्रथम मॅढिया के जितेंद्र कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मेडल एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के खेलकूद प्रशिक्षक अजय यादव, गिरीश चन्द्र, अनूप कुमार वर्मा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, सियाराम, सत्यनाम सहित युवा कल्याण विभाग के आलावा प्रतिभागी मौजूद रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705