जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के चल रहे भूलेख सत्यापन के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मसौली के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के चल रहे भूलेख सत्यापन के कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह ने कहा कि किसानों को जल्द ही शासन द्वारा किसान सम्मान निधि की किश्त जारी की जानी है। इसके लिए पात्र किसान अपने बैंक खाते की केवाईसी अवश्य करा लें। बैंक खाते से आधार लिंक होना अनिवार्य है। जिसके लिए भूलेख का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग के फील्ड अधिकारी, कर्मचारियों का रोस्टर बनाएं जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैठकें करें। व्यक्तिगत ट्यूबवेल लगवाने पर उसका विद्युत मीटर लगवाना जरूरी है। जिला अधिकारी ने एसडीएम से कितना डाटा फीडिंग हो गया है, कितना बाकी है, मृतक व भूमिहीन किसानों की संख्या, कितने लेखपाल लगाए गए है। सत्यापन में सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर जल्द से जल्द भूलेख सत्यापन के कार्य का अंतिम रूप निर्देश रूप दिए जाने के निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, उपजिलाधिकारी सुमित यादव, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार , उप संभागीय कृषि अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, एडीओ पंचायत जानकीराम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, लेखपाल मो0 आवेश अंसारी, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, टीएसी अजय कुमार गुप्ता, सन्तोष कुमार, अजीत कुमार, निखिल , अजय कुमार गुप्ता, अनिल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी श्रदांजलि
ग्राम पंचायत मसौली पहुँचे जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एव अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 रफी अहमद किदवाई स्मारक पर पहुंच कर श्रदांजलि अर्पित की तथा स्मारक स्थल का जायजा लेते हुए सौंदर्यीकरण कराने की बात कही।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705