सार्वजनिक स्थलों, पार्कों व रास्तों पर स्थापित न हो दुर्गा प्रतिमा:मुख्यमंत्री योगी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
शारदीय नवरात्र के दौरान सार्वजनिक स्थलों, पार्कों व रास्तों पर दुर्गा प्रतिमाओं को पूजा के लिए स्थापित करने से गुरेज बरतना चाहिए। ताकि किसी को भी इससे होने वाली परेशानी व असुविधा का सामना न करना पड़े। यह आह्वान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया,गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर के पुरोहितों ने देवीपाटन शक्तिपीठ के गर्भगृह में मुख्यमंत्री से विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई।सीएम योगी ने अनुष्ठान में भाग लेने के बाद मौजूद मंडल स्तरीय तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ नवरात्र में होेने वाले आयोजनों और इनमें बरती जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान नेपाल की खुली सीमा का देश विरोधी ताकतें कोई बेजा इस्तेमाल न कर पाएं, इसके लिए कड़ी चौकसी बरती जाए। साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए कि शारदीय नवरात्र में दर्शन के लिए देवी पाटन शक्तिपीठ व अन्य देवी मंदिरों में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को इसके कारण कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714