डीएम, एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिह, उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सहसवान में आज शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि अक्सर चकमार्ग पर दोबारा अवैध कब्जा करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। इसका अधिकारी पूर्णतया निस्तारण करें, ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल की पैमाइश के बाद तत्काल प्रभाव से चकमार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। बीडीओ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को कार्य करने के लिए निर्देशित करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसमें एलडीएम, जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!