गंगा नदी की तेज धार में बह गए दोनों बालक,बालिका का दूसरे दिन भी गोताखोर नही लगा सके पता। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व मे पूरे दिन चला शवों को खोजने का अभियान,
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। बदायूं सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली गंगा नदी के हुसैनपुर खेड़ा घाट पर गंगा नहाने गए दो बालक व दो बालिकाएं रविवार को नहाते समय डूब गए जिसमें एक बालक एक बालिका तो सुरक्षित वापस निकल आए परंतु एक बालक बालिका तेज धार में बह जाने के कारण उनके शव का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चला अपर जिला अधिकारी प्रशासन एसपी देहात तथा सहसवान तहसील का स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा गोताखोरों की मदद से काफी दूर तक गंगा नदी में दोनों बच्चों के सबों को ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। काफी तादाद में ग्रामीण एवं गोताखोर के अलावा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद थाl
सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम पालपुर के मजरा खंगार नगला निवासी धर्म वीर पुत्र जगदीश लालू पुत्र करूं रूपा पुत्री होदिल तथा करूरू की साली छाया पुत्री दुर्ग पाल निवासी मोहल्ला रामलीला ग्राउंड थाना कोतवाली उझानी जनपद बदायूं दो बालक दो बालिकाएं चारों बच्चे गंगा नदी नहाने के वास्ते हुसैनपुर खेड़ा गंगा नदी घाट पर 10:00 बजे के लगभग नहाने गए थे जहां तेज धार में नहाते नहाते चारों बच्चे बह गए परंतु लालू 15 वर्ष रूपा 14 वर्ष किसी तरह अपने हाथ पर चलाते हुए सकुशल वापस तेज बहाव से बाहर आ गए जहां उन्होंने बाहर आते ही शोर मचा दिया आवाज सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए कुछ टेराकों ने गंगा नदी में घुसकर गंगा नदी की तेज धार में बह गए धर्मवीर उसकी मौसेरी बहन छाया को पानी की धार में काफी दूर तक तलाशा परंतु असफलता हाथ लगी देर रात होने पर गंगा नदी में लापता दोनों मौसेरी बहन भाइयों को ढूंढने का काम रोक दिया गयाl
घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा उप जिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मुजरिया थाना अध्यक्ष उझानी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लापता दोनों मौसेरी बहन भाइयों को गोताखोरों की मदद से तलाशी का काम प्रारंभ किया कई किलोमीटर तक गंगा नदी में तलाश करने के उपरांत भी देर रात तक दोनों मौसेरे भाइयों केशव गंगा नदी से बरामद नहीं हो सके रात होने के कारण एक बार फिर दोनों मौसेरी बहन भाइयों का गंगा नदी में सब ढूंढने का कार्य रोक दिया अधिकारियों के नेतृत्व में गंगा नदी में लापता दोनों मौसेरे बहन भाइयों के शवों को ढूंढने के लिए भारी तादाद में प्रशासनिक अमले के अलावा ग्रामीणों को भी लगाया गया परंतु असफलता हाथ लगी मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण जमा थे।
यही नहीं गंगा नदी के किनारे झाड़ एवं झाड़ियों को भी खंगाला गया परंतु प्रशासन का कोई भी प्रयास सफल नहीं हुआ दोनों मौसेरी बहन भाइयों के शव बरामद ना होने से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा नदी के कई स्थानों को स्वयं भी चिन्हित करते हुए गोताखोरों से शवों को तलाश करने के निर्देश दिए परंतु कोई भी प्रयास सफल हासिल नहीं हुआ गंगा नदी में देशभर में बह गए धर्मवीर राधे लाल इंटर कॉलेज कछला का दसवीं क्लास का छात्र था जबकि बालिका छाया अपने जीजा कररु के घर रिश्तेदारी में आई हुई थी। घटनास्थल पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार साहू लेखपाल लाल बहादुर प्रभारी निरीक्षक सहसवान विशाल प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मुजरिया थानाध्यक्ष उझानी के अलावा भारी तादाद में महिला पुलिस एवं पुलिस बल मौजूद मौजूद था उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक गंगा नदी में लापता दोनों बच्चों के सब नहीं मिल जाते तब तक निरंतर गोताखोर के माध्यम से तलाशी अभियान जारी रहेगा उन्होंने क्षेत्रीय गोताखोरों से भी गंगा नदी में लापता दोनों बच्चों के शव के तलाशी अभियान में जन सहयोग करने की अपील की है।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984