पुर्व प्रधानाचार्य खुर्शीद अहमद नकवी को शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद बदायूं के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का पुनम लाँन बदायूँ में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बदायूं सदर के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रेम स्वरूप पाठक ने की। कार्यक्रम में जनपद बदायूं के कई शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया जिसमें सहसवान मोहल्ला काजी के निवासी खुर्शीद अहमद नकवी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पूर्व विधायक सदर प्रेम स्वरूप पाठक ने अपने कर कमलों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पूर्व प्रधानाचार्य खुर्शीद अहमद नक़वी सहसवान के प्रतिष्ठित परिवार से हैं ।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984